
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Kangra News: टांडा...
Kangra News: टांडा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर पर किया चाकू से जानलेवा हमला, 18 महीनों के लिए कॉलेज से निष्काषित

Kangra News | कांगड़ा जिले के डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में होली के त्यौहार के दिन एक घटना घटी थी जिसमे एक सीनियर ने अपने जूनियर पर जानलेवा हमला किया था. 14 मार्च को होली थी. Kangra News उस दिन 2019 बैच के MBBS इंटर्न अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु डाक्टर ने जूनियर 2022 बैच के MBBS डॉक्टर पर चाकू के साथ जानलेवा हमला किया था. ये घटना दोपहर करीब 1 बजे की थी और जानलेवा हमले के साथ घायल किया और मारने की धमकियां भी दी थी.
आरोपी डॉक्टर को 1 लाख 80 हजार रुपए जुर्माना और 18 महीनों के लिए कॉलेज से निकाल दिया गया है. 1 लाख 80 हजार रुपए सात दिन के अंदर जमा करने होंगे नहीं तो जुर्माना 30 फीसदी और बढ़ा दिया जाएगा. इस मामले के लिए बुधवार को कमेटी ने इस मामले की जांच की जिसमे प्रोफेसर, सह सदस्य सचिव, एंटी रैगिंग कमेटी, ईएनटी, मुख्य वार्डन , वार्डन मुख्य छात्रावास मैनेजर और अन्य शामिल थे.