
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Kangra News: नशा...
Kangra News: नशा तस्करी के 2 मामले आये सामने, UP का युवक और भदरोआ की महिला हुई नशे के साथ गिरफ्तार

Kangra News | हिमाचल प्रदेश में नशे को लेकर आये दिन कोई न कोई मामला सामने आते रहता है. कहीं कोई नशे का सेवन करता पकड़ा जाता है तो कहीं कोई उसको बेचता. प्रदेश सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी अभी तक इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पायी है. ऐसे ही 2 मामले जिला काँगड़ा से सामने आये हैं जहाँ अलग अलग जगहों पर चिट्टा तस्करी के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उत्तर प्रदेश के एक युवक को पुलिस ने नशे के साथ लम्बागांव से गिरफ्तार किया है.
पुलिस को देख भागा युवक, शक होने पर की तलाशी - Kangra News
पुलिस ने युवक से शिनवार देर रात 1.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. युवक का नाम उस्मान है और उसकी उम्र 21 वर्ष है. आरोपी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का निवासी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात लम्बागांव की पुलिस गश्त पर थी. पुलिस को देख एक युवक तरखान नाले के पास भागने लगा. भागते हुए उसने अपने हाथ से एक प्लास्टिक का लिफाफा फेंका. पुलिस ने युवक आरोपी को पकड़ा और लिफाफा देखा तो उसमे चिट्टा पाया गया.
दूसरी तरफ नूरपुर क्षेत्र से डमटाल पुलिस द्वारा एक महिला को छापेमारी के दौरान चिट्टा और नकदी के साथ हिरासत में लिए है. आपको बता दें की जिला नूरपुर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके तहत पुलिस टीम ने भदरोआ क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की. जहाँ एक महिला को 7.25 ग्राम चिट्टा और 800 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला का नाम सोनिया है और इंदोरा तहसील के भदरोआ की रहने वाली है.
महिला के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले - Kangra News
जांच में सामने आया है की महिला के खिलाफ पहले से डमटाल, पठानकोट और नूरपुर में NDPS के तहत मामले दर्ज हैं. जिला नूरपुर के SP अशोक रत्न ने कहा की आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई करि जा रही है.