
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Kullu News: हिमाचल...
Kullu News: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती नशा तस्करी, कुल्लू में ग्रामीणों ने चिट्टा तस्करों को पकड़ा

Kullu News | हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों और नशे का सेवन करने वालों के लिए मुसीबत का समय आ गया है . प्रदेश में जहाँ पुलिस कई तरीकों से नशा बेचने वालों को पकड़ने में लगी हुई है वहीँ ग्रामीण लोगों ने भी नशा खत्म करने के लिए मोर्चा संभालने के काम शुरू किया है. Kullu News आये दिन नशे का सेवन करने वाले और बेचने वालों का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो जिला कुल्लू का है जिसमे लोगों ने चिट्टे का सेवन कर रहे युवकों को पकड़कर उन्हें पीट डाला.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू के गांव नशाला में लोगों ने कुछ युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली. तलाशी में युवकों के पास से चिट्टे और भांग जैसे नशे जब्त किये गए. इसके साथ उनके पास चिट्टे से भरे हुए फॉयल पेपर भी मिले. इसके बाद गांव के लोगों ने चारों आरोपियों को लाइन में बिठाकर उनकी पिटाई की. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की.
जिला मंडी और कुल्लू से वायरल हो रहा वीडियो: Kullu News
प्रदेश के मंडी जिले से नशे का सेवन कर रहे आरोपियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मंडी में चिट्टे को पकड़ने के लिए आकस्मिक रेड की गयी. वीडियो में कुछ लोग चिट्टे का सेवन करते नज़्रर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जिला कुल्लू में कुछ युवकों को गांव के लोगों ने नशे का सेवन करते पकड़ा जिनमे एक सरकारी अधिकारी का बेटा था. उन् युवकों की भी पिटाई की गयी थी. पिछले 2 महीने में नशे से 9 युवकों की मौत हो चुकी है. नशे के ओवरडोज़ से ये हुआ है. नशा तस्करी के मामले में हो रही गिरफ्तारियों में सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, पोलिसकर्मी और वकील भी हैं.