
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Mandi News Today:...
Mandi News Today: पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब पकड़ी, तस्करों ने किया हमला, आरोपी फरार

Mandi News Today | जिला मंडी में शनिवार देर रात पुलिस टीम ने सुंदरनगर में एक ट्रक से 320 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. ट्रक ड्राइवर बिलासपुर जिले से मंडी की ओर जा रहा था. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. एक वाहन से शराब तस्कर ने पुलिस पर गोली चलाने की बात से डराया और ड्राट से हमला करने की कोशिश की लेकिन उसमे सफल न हुआ और फरार हो गया. Mandi News Today ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस द्वारा राज्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. जिन अपराधियों ने मरने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गयी है.
Image Source - www.divyahimachal.com
पुलिस पर करा दराट से हमला, हुए फरार - Mandi News Today
आपको बता दें की सुंदरनगर पुलिस की टीम रात को कीरतपुर - नेरचौक फोरलेन पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. उन्होंने एक ट्रक को बिलासपुर की ओर से आते देखा और मंडी जा रहा था. उन्होंने जांच के लिए ट्रक को रोका. तलाशी में पुलिस को ट्रक से शराब बरामद हुई. जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से परमिट और लाइसेंस माँगा तो ट्रक चालक देने में असमर्थ था. वहीँ दूसरी गाडी आयी जिसमे 2 लोग सवार थे जिनके नाम मुकेश और पंकज है.
मुकेश ने ड्राट से पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया, गालीगलोच की और वहां से फरार हो गए. मुकेश ने राजेश कुमार के साथ मारपीट की जिससे राजेश को चोटें आयीं हैं. मामले की आगामी कार्यवाई जारी है. सुंदरनगर के DSP ने इस मामले की पुष्टि की है.