Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

NIT Hamirpur Suicide Case: बेहतर प्लेसमेंट न मिलने के कारण हताश अयान ने की आत्महत्या, सामने आया नया खुलासा

Hindustan Reality
5 March 2025 7:01 AM IST
NIT Hamirpur Suicide Case: बेहतर प्लेसमेंट न मिलने के कारण हताश अयान ने की आत्महत्या, सामने आया नया खुलासा
x

NIT Hamirpur Suicide Case: बेहतर प्लेसमेंट न मिलने के कारण हताश अयान ने की आत्महत्या, सामने आया नया खुलासा

NIT हमीरपुर के BTech-Mtech में पढ़ने वाले अयान शर्मा की मौत के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। अयान ने रविवार रात को अपनी माँ को ईमेल करी जिसमे उसने अपने लैपटॉप, मोबाइल, और बैंक अकाउंट के सारे लॉगिन पासवर्ड भेजे थे.

NIT Hamirpur Suicide Case | NIT हमीरपुर के BTech-Mtech में पढ़ने वाले अयान शर्मा की मौत के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। अयान ने रविवार रात को अपनी माँ को ईमेल करी जिसमे उसने अपने लैपटॉप, मोबाइल, और बैंक अकाउंट के सारे लॉगिन पासवर्ड भेजे थे. NIT Hamirpur Suicide Case इसके साथ छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे अयान ने लिखा था की वह अपनी प्लेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन न करने के कारण हताश चल रहा था. इसके बारे में अयान ने अपने घर वालों के साथ कोई बातचीत नहीं की थी. उसके माता पिता भी अपने बच्चे के इस कदम से बेहद दुखी और हैरान हैं.

अयान उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था. उसका शव सोमवार को हमीरपुर जिले के हिमगिरि हॉस्टल में बरामद हुआ था. अपंने घर वालों के साथ साथ उसने अपने जुड़वे भाई के साथ भी अपनी किसी परेशानी की बात साँझा नहीं की थी. पुलिस ने छात्र के माता पिता से बातचीत की जिसमे पता चला की रविवार शाम को ही उनकी बात अयान से हुई थी. उस समय कोई तनाव नहीं दिखा. दूसरी तरफ कमरे में मिला सुसाइड नोट कुछ और ही कहानी बता रहा है.

छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद मंगलवार को शव घरवालों को सौंप दिया गया. मोके पर मिली चीजों और अन्य की जांच फॉरेंसिक लैब में की जा रही है. इसके साथ सुसाइड नोट की लिखावट की भी जांच पड़ताल जारी है. NIT के अध्यापकों का कहना है की अयान पढ़ने में अच्छा था. परीक्षा में उसका परिणाम भी अच्छा था. घटना की जांच जारी है.

Next Story