
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Shimla News in Hindi:...
Shimla News in Hindi: सुक्खू सरकार करने जा रही नए पर्यटन स्थल विकसित, कुल 2400 करोड़ की लागत में होगा ये कार्य

Shimla News in Hindi | मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 2,400 करोड़ रुपये खर्च कर नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करेगी। इस योजना के पहले चरण में वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।
विस्तार से:
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार निजी निवेश को प्रोत्साहन दे रही है ताकि 3 से 7 स्टार श्रेणी के लगभग 200 नए होटल बनाए जा सकें। ये होटल वैश्विक स्तर की वेलनेस और हेल्थ सुविधाओं से युक्त होंगे, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जिला बिलासपुर की आठ अहम विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के दौरान कही।
उन्होंने बिलासपुर के कोल डैम में जल क्रीड़ा गतिविधियों की शुरुआत के साथ-साथ 70 लाख की लागत से बने 110 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा रूफटॉप प्लांट का उद्घाटन भी किया। यह संयंत्र बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में लगाया गया है और इससे यह कार्यालय प्रदेश का पहला ग्रीन डीसी ऑफिस बन गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 4.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए शहरी आजीविका केंद्र, 40 लाख की लागत वाली 4 स्पेस लैब्स और 2.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल करियर सेंट्र को जनता को समर्पित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि गोविंद सागर झील क्षेत्र में शुरू हो रही जल साहसिक गतिविधियों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। सरकार का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को आय के एक बड़े स्रोत के रूप में विकसित करना है। धार्मिक, पारंपरिक, प्राकृतिक, जल आधारित और हेल्थ टूरिज्म को एकीकृत करते हुए, पर्यटकों के लिए आकर्षक पैकेज तैयार किए जा रहे हैं।
श्री नैना देवी योजना के लिए सरकार देगी 100 करोड़ रुपए: Shimla News in Hindi
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में धार्मिक और ईको टूरिज्म को भी खास तवज्जो दी जा रही है। श्री नैना देवी मंदिर में सुविधाओं के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, धर्मशाला में 200 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, गोविंद सागर झील समेत अन्य जलाशयों में क्रूज, शिकारा, हाउस बोट, जेट स्की, मोटर बोट और वॉटर स्कूटर जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ये सब हिमाचल को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में उभारने की दिशा में ठोस कदम हैं।
होटल और होम स्टे निर्माण पर मिलेगी 5% सब्सिडी:
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार होम स्टे और होटल निर्माण के लिए युवाओं को मिलने वाले लोन पर 5% की सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है।
बिलासपुर को मिले कई प्रोजेक्ट्स: Shimla News in Hindi
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर को तीन बड़ी परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया गया सोलर प्लांट प्रतिदिन 440 यूनिट और महीने में लगभग 13,200 यूनिट बिजली पैदा करेगा, जिससे सालाना करीब 10 लाख रुपये की बचत होगी।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत तैयार हुआ 4.5 करोड़ रुपये की लागत का शहरी आजीविका केंद्र युवाओं को कौशल विकास, रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
इस मौके पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलक राज और बंबर ठाकुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.