
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Shimla News in Hindi:...
Shimla News in Hindi: एनएच-5 पर अवैध निर्माणों पर हाईकोर्ट सख्त, बिजली-पानी कनेक्शन काटने के आदेश

Shimla News in Hindi | हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने ऊपरी शिमला की जीवनरेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर अवैध निर्माणों पर कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने शिमला से रामपुर के बीच बनाए गए अवैध ढांचों के बिजली और पानी के कनेक्शन तुरंत काटने के आदेश दिए हैं।
विस्तृत जानकारी
हिमाचल हाईकोर्ट ने शिमला-कुफरी-ठियोग-रामपुर मार्ग पर स्थित एनएच-5 के किनारे हुए अवैध निर्माणों पर सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि इन अवैध दुकानों और ढांचों को तत्काल हटाया जाए। Shimla News in Hindi मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शिमला पुलिस अधीक्षक की ओर से दायर स्टेटस रिपोर्ट पर नाराज़गी जताई और फटकार लगाते हुए अगली सुनवाई से पहले ताजा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए एनएच-5 के दोनों ओर मौजूद अवैध मोटर मेकेनिक, ढाबे, शोरूम और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों पर कानून के तहत तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
शिमला पुलिस की ओर से दाखिल हलफनामे में बताया गया कि शिमला से कुफरी, फागू और ठियोग के बीच कुल 66 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, लेकिन अब तक केवल दो पर एफआईआर दर्ज की गई है। अदालत ने इसे नाकाफी बताते हुए सख्त रुख अपनाया और कहा कि यह मार्ग शिमला से किन्नौर को जोड़ता है और हर दिन जाम की समस्या से आम लोग और पर्यटक परेशान रहते हैं।
ढली के पास स्थित हसन वैली में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, क्योंकि सड़क के दोनों ओर गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी कर दी जाती हैं और खाने-पीने की अस्थायी दुकानें खोल ली जाती हैं। कोर्ट ने सरकार को इस पर जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई कर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
आईजीएमसी-ढली-संजौली बाईपास पर भी ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या: Shimla News in Hindi
अदालत ने शिमला के आईजीएमसी-ढली-संजौली बाईपास पर लगने वाले जाम पर भी चिंता जताई है। सड़क के किनारे निजी गाड़ियों के साथ-साथ सरकारी बसों के खड़े रहने से यातायात हमेशा बाधित रहता है। कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए कि पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित किए जाएं, ताकि बाहरी वाहनों को वहीं रोका जा सके और सड़कें खाली रहें।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.