
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Solan News: पत्नी की...
Solan News: पत्नी की 85 लाख रुपए की इश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए बनाया जाली मृत्यु प्रमाणपत्र, पति सहित दो अन्य गिरफ्तार

Solan News | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक जिन्दा महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पात्र बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले के अंतर्गत 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में 3 लोग जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनमे महिला का पति, श्मशान घाट का कर्मचारी और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला हैं. मामले की जांच शुरू हो गयी है. जांच में सामने आया की पति अपनी पत्नी की इश्योरेंस का भूखा है, उसने अपनी पत्नी की इश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए पत्नी का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया.
होली के दिन जीरकपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी पति: Solan News
होली के दिन 14 मार्च को आरोपी पति को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया. ये जानकारी सोलन जिले के SP गौरव सिंह ने दी है. आपको बता दें की पत्नी मोनिका गोयल के नाम पर 85 की लाख का इश्योरेंस पॉलिसी है. पत्नी का पैसा हड़पने के लिए आरोपी पति जिसका नाम विशाल है और पंजाब के मोहाली का रहने वाला है, उसने ये कार्य किया.
आरोपी को किसी के द्वारा बताया गया था की मृत्यु प्रमाण पत्र आसानी से बनाये जा सकते हैं. इस मामले के सामने आने से ये सच भी सामने आया की सुरेश शर्मा नाम का अन्य व्यक्ति पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पात्र बनता है. पुलिस ने सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी का आधार कार्ड और राशन कार्ड देकर उसका जाली मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया. पुलिस ने आरोपी पति विशाल को कोर्ट में पेश किया और 4 दिन की रिमांड पर रखा है. इसके साथ ही अन्य 2 आरोपियों को भी न्यायालय में पेश किया जा रहा है.