Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Solan News Today: बीबीएन मैसेंजर टीम ने मुख्य आयोजक मुकेश जैन को किया सम्मानित

Hindustan Reality
13 April 2025 9:56 AM IST
Solan News Today: बीबीएन मैसेंजर टीम ने मुख्य आयोजक मुकेश जैन को किया सम्मानित
x
बीबीएन क्षेत्र में आयोजित चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग सीजन 5 की सफलता के लिए आयोजक मुकेश जैन को बीबीएन मैसेंजर (द बद्दी प्रेस क्लब) टीम की ओर से सम्मानित किया गया।

Solan News Today | हाल ही में आयोजित चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग सीजन 5 के सफल आयोजन की सराहना करते हुए, इस लीग की विजेता टीम बीबीएन मैसेंजर (द बद्दी प्रेस क्लब) ने आयोजनकर्ता मुकेश जैन को विशेष रूप से शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया.

टीम के संरक्षक और कोच बलवीर ठाकुर, योगराज भाटिया, देव व्रत यादव और पोलाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट को जिस शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया, साथ ही प्रशासन, उद्योग जगत और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर लाकर "नो ड्रग्स" का संदेश देना एक सराहनीय प्रयास रहा।

मुख्य आयोजक मुकेश जैन ने बताया कि शुरुआत में यह लीग एक हल्के-फुल्के विचार के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन आज यह बीबीएन क्षेत्र की एक बड़ी खेल प्रतियोगिता बन चुकी है। Solan News Today पहले जहां सिर्फ चार टीमें भाग लेती थीं, अब यह संख्या 12 तक पहुंच चुकी है, और अगले साल तक इसे 20 टीमों तक बढ़ाने की योजना है।

इस विशेष अवसर पर टीम के कप्तान संजीव बस्सी सहित खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य जैसे विक्रम ठाकुर, रविकांत शर्मा, साहिल ठाकुर, लवली ठाकुर, आदित्य चड्डा, रमन, संजीव राजपूत, ओमपाल ठाकुर, दीपक नेगी, अमर गुर्जर, संजीव पवार, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, धर्म ठाकुर, पर्मवीर चौहान, संजीव कौशल, काला चौधरी, गुरदयाल सिंह ठाकुर, शिब बंसैल, मेलाराम चंदेल, हरबंस राणा, नीरज ठाकुर, गिरधारी लाल उपस्थित रहे।

Hindustan Reality

Hindustan Reality

Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.

Next Story