Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने रोका शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन, ज्ञापन किया स्वीकार

Hindustan Reality
21 March 2025 6:44 AM IST
Una News: हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने रोका शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन, ज्ञापन किया स्वीकार
x

Una News | हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य के बॉर्डर पर जिला ऊना में गगरेट के आशादेवी क्षेत्र में अमृतसर के जिला प्रधान गुरनाम सिंह सिकगड़ीवाला के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल जिला होशियारपुर के सिख संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान करते हुए आ रहे थे. Una News हालाँकि, हिमाचल तक पहुंचने से पहले ही होशियारपुर के आदमवाल क्षेत्र में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को रोक कर उनका ज्ञापन स्वीकार कर लिया. इससे माहौल बना रहा.

Image credit - https://himachal.punjabkesari.in/

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी पुलिस की टीमें हिमाचल पंजाब सीमाओं पर पूरी मुश्तैदी से तैनात हैं. किसी भी घटना को अंजाम देने से रोकने के लिए वे सक्षम हैं. सभी श्रद्धालुओं का प्रदेश में स्वागत हैं लेकिन कणों तोड़ने वालों को नहीं बक्शा जाएगा. हिमाचल प्रदेश शांति का प्रतीक है और इसे ऐसे ही सुचारु रूप से बनाये रखना हमारा प्रथम कार्य है.

Next Story