Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: बंगाणा में चल रहे निर्माण कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Hindustan Reality
22 March 2025 3:39 PM IST
Una News: बंगाणा में चल रहे निर्माण कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
x

Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में तहसील एवं उपमंडल बंगाणा में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने वीरवार को विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में उन्होंने ग्राम पंचायत धुंधला में बनी पंचवटी, डैम और मोक्ष धाम का जायजा लिया. Una News Today इसके साथ डैम का दौरा करते समय उन्होंने डैम के चरों तरफ लाइटिंग लगाने और पर्यटकों के लिए डैम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 2 छोटी वोटिंग शिप के प्रस्ताव त्यार करने के निर्देश दिए.

Image Source - Divya Himachal

उपाध्यक्ष जतिन लाल ने बंगाणा बाजार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मॉडल हिम ईरा के लिए बनाई जा रही नयी दूकान का निरीक्षण किया और इसके आलावा जसाना में निर्माणाधीन कानूनगो भवन का भी दौरा किया. जतिन लाल ने कार्य को जल्दी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि ये सुविधाएं जल्दी से जनता के लिए उपलब्ध हो सकें. केंद्रीय विद्यालय की बनाई जा रहे नए भवन के लिए कार्यरत निगरानी समिति की बैठक भी करी है.

Next Story