
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Una News: राष्ट्रीय...
Una News: राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर मिला आनंदपुर के मंजीत का शव, पेड़ से लटका था

Una News | जिला ऊना की ग्राम पंचायत ज्वार में लम्बा सैल क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे के पास पेड़ पर लता हुआ एक 48 वर्ष के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक व्यक्ति का नाम मंजीत सिंह है और आनंदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और आगामी आगामी कार्यवाई शुरू कर दी. पुलिस को शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से फ़ोन मिला. जब उसके घरवालों से बात की गयी तो उसके नाम के बारे में पता चला.
12 मार्च को हुई थी आखरी बार परिवार से बात - Una News
मंजीत के परिजनों ने जानकारी दी की वह 10 मार्च को बाबा बड़भाग सिंह मैडी में होली मैले में गया था. 12 मार्च तक बात होती रही लेकिन उसके बाद मंजीत का फ़ोन बंद था. बीते कल जब जंगल में कुछ लोग कबाड़ इकठा करने के लिए गए तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पेड़ से लटका हुआ के शव देखा. ये देखने के बाद उन लोगों ने ये जानकारी पंचायत के प्रधान को दी. प्रधान ने इसकी सूचना अब के पुलिस थाना में दी.
पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया. जांच होने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पायेगा की ये आत्महत्या है या फिर हत्या. पुलिस ने इसकी सूचना मंजीत के परिजनों को दी है. आगामी कार्यवाई जारी है.