Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: गगरेट में अवैध लकड़ी ले जा रही 4 गाड़ियां जब्त, वन विभाग की बड़ी कार्यवाई

Hindustan Reality
22 March 2025 2:33 PM IST
Una News: गगरेट में अवैध लकड़ी ले जा रही 4 गाड़ियां जब्त, वन विभाग की बड़ी कार्यवाई
x

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में गगरेट क्षेत्र में अवैध लकड़ी ले जा रहीं 4 गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. वन मंडल अधिकारी अशोक कुमार जब शुक्रवार की सुबह अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले तो उन्होंने चार गाड़ियों को पंजाब की तरफ जाते हुए देखा. उन्होंने उन वाहनों को रुकवाया और तलाशी ली. गाड़ियों में लकड़ी लेकर जा रहे थे. Una News जब लकड़ी को ले जाने और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे तो चालक देने में असमर्थ थे. उनके पास कोई वेध परमिट नहीं था. जब गाड़ियों में लकड़ी देखि गयी तो एक गाडी में बांस था ओट अन्य गाड़ियों में अलग प्रजाति की लकड़ी थी.

गाड़ियों की पड़ताल के बाद पता लगा की 3 गाड़ियां हमीरपुर के नादौन से हैं जबकि एक वाहन लोकल है. आगामी कार्यवाई शुरू करि दी गयी है. हमीरपुर और काँगड़ा जिले से रोजाना गाड़ियां लकड़ी लेकर पंजाब जाते हैं. इन गाड़ियों को बॉर्डर पर न ही पुलिस रोक रही है और न ही वन विभाग के अधिकारी.

वन मंडल अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है और लकड़ी कहाँ से काटी गयी है उसकी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा की लगातार वन विभाग की टीमें अवैध लकड़ी लेकर पंजाब जाती गाड़ियों को पकड़ रही है. उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं होता न ही कोई परमिट. साथ ही कहा की शुक्रवार सुबह गगरेट में 4 गाड़ियों को कब्जे में किया गया है.

Next Story