
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Una News: बंगाणा...
Una News: बंगाणा विभागीय निरीक्षण में जब्त हुए 8 घरेलू गैस सिलिंडर, 13 दुकानदारों पर पॉलिथीन इस्तेमाल का चालान

Una News | जिला ऊना के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के नियंत्रक राजीव शर्मा के नेतृत्व में तहसील बंगाणा के अलग अलग स्थानों पर विभागीय निरीक्षकों की टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस निरिक्षण में ढाबों, होटलों, फास्टफूड की दुकानों और अन्य में घरेलू गैस सिलिंडरों के व्यवसायिक उपयोग को चेक किया गया. टीम ने अपनी जांच में 8 घरेलू गैस सिलिंडरों को जब्त किया जो घरेलू हैं लेकिन उन्हें व्यवसायिक रूप से उपयोग में लाया जा रहा था. Una News सभी होटलों और फास्टफूड के दुकानदारों और अन्यों को घरेलू गैस सिलिंडर को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल न करने और केवल 19 KG का व्यवसायिक गैस सिलिंडर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही पॉलिथीन का उपयोग कर रहे 13 दुकानदारों के चालान किये गए. दुइसके साथ ही पॉलिथीन का उपयोग कर रहे 13 दुकानदारों के चालान किये गए. दुकानदारों से 12000 रुपए तक का जुरमाना वसूला गया.कानदारों से 12000 रुपए तक का जुरमाना वसूला गया. पॉलिथीन का उपयोग करने प्रतिबंधित है. विभाग की टीम ने निर्देश दिए हैं की कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन को उपयोग में ना लाएं. उन्ही बैग्स और लिफाफों का उपयोग करें जो सरकार द्वारा निर्धारित हैं. विभाग टीम के नियंत्रक राजीव शर्मा ने कहा की इस तरह से निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे. इसका मुख्य लक्ष्य नियमों का पालन करवाना है.