
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Una News: जिला ऊना...
Una News: जिला ऊना मुख्यालय में पटवारी और कानूनगो का भारी प्रदर्शन, DC के माध्यम से CM को भेजा पत्र

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मुख्यालय (ऊना) में पटवारी और कानूनगो महासंघ के बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिले के MC पार्क के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहां से मिनी सचिवालय तक लोगों ने रोष रैली निकालते हुए फिर जिला ऊना के DC से प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को ज्ञापन भिजवाया. Una News सतीश चौधरी (महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा की सरकार कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है और बार बार अधिसूचना जारी कर रही है. जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है.
इस वजह से राज्य में हड़ताल जारी है और कब तक रहेगी वो निश्चित नहीं है. लोगों ने मांग उठाई है की कानूनगो से नायब तहसीलदार के लिए पदोन्नति के कोटे को 60 फीसदी से ज्यादा कर 80 फीसदी करा जाए. इसके साथ बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के साथ कैडर को वापिस लिया जाए. अगर जल्दी इन् मांगों का पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र करने की भी चेतावनी सरकार को दी है.
कर्मचारियों ने लगाए जोरदार नारे, पंचायत प्रतिनिधियों का मिला समर्थन - Una News
आंदोलनकारियों ने स्टेट काडर वापिस लो, पटवारी कानूनगो संघ जिन्दाबाद के साथ बलवान कमेटी की सिफारिशें लागू करने के जोरदार नारे लगाते हुए रोष जताया. इस मुद्दे पर महासंघ ने कहा की इस हड़ताल से राजस्व से जुड़े कार्यों को नुक्सान हो रहा है जिससे प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार का इन मांगों के प्रति नजरअंदाजि करना वाला रवैया जनता पर भरी पड़ रहा है. पंचायतों के प्रतिनिधियों, प्रधानों ने और बाकी संगठनों ने कर्मचारियों की मांगों का साथ दिया है.