
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Una News: ऊना में हुए...
Una News: ऊना में हुए सड़क हादसे में हुई एक की मौ#त, PGI चंडीगढ़ में चल रहा था इलाज

Una News | जिला ऊना में बीते शनिवार देर रात को मिनी सचिवालय के साथ पुराना बस अड्डे पर देर रात सड़क हादसा हुआ था. जिसमे 2 लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफेर किया गया था. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की PGI में मौत हो गयी है. Una News इस हादसे में तेज़ गाडी ट्रक से जा टकराई थी. गाडी में 2 महिलायें भी थीं. कुल 5 लोग गाडी के अंदर थे. ये सभी लोग धुसाड़ा के निवासी हैं. मृतक का नाम अशरफ मोहमद है. इसके आलावा दूसरी महिला जिसका नाम बसो बीबी है जिसका इलाज PGI में चल रहा है.
ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को गाडी के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया है की वह रात के करीब पौने 2 बजे पंजाब के जीरकपुर से धर्मशाला सामान लेकर ट्रक में जा रहा था. पुराने बस अड्डे के पास जब वह पहुंचा तो अंब की तरफ से एक तेज रफ्तार में गाडी आयी और गलत दिशा में ट्रक से आ भिड़ी. उसने निचे उतारकर देखा तो गाडी का बुरा हाल हो गया था और गाडी के अंदर सवार का घायल थे और उन्हें छोटे आयीं थीं.
एम्बुलेंस के माध्यम से सभी लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया गया. 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें PGI चंडीगढ़ भेजा गया था जिनमे से एक की मौत हो गयी है. मंगलवार को अशरफ की मृत्यु हो गयी.