
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Una News Today: महिला...
Una News Today: महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला के पिता के साथ भी करी मारपीट... पुलिस जांच में जुटी

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की तहसील अंब के अंदर आती ग्राम पंचायत जुबेहड़ में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुर और पति के ऊपर प्रताडन के आरोप लगाए हैं. महिला ने अपनी शिकायत में बताया की उनकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी. Una News बीते रविवार को उसने करीब 3 बजे अपने माता पिता को आधी रात में बुलाया क्यूंकि उसके साथ मारपीट की गयी थी. उसके पति, ससुर और उनके रिश्तेदारों ने महिला और उसके पिता के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मरने की धमकी भी दी.
पुलिस की तरफ से नहीं हुई कार्यवाई - Una News
अगले दिन वह सुबह अपने मायके अंब आयी और पुलिस थाना में जाकर कंप्लेंट लिखाने पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाई नहीं करी और ना ही मेडिकल करवाया. अगले दिन मंगलवार को अस्पताल में भी पुलिस को बार बार बुलाया लेकिन पुलिस नहीं आयी. इसके बाद मीडिया के पास इस मामले की खबर पहुंची जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची और पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया.
जुबेहड़ ग्रांव पंचायत के प्रधान शिव शर्मा ने बताया की पीड़िता की तरफ से पंचायत में भी शिकायत दी गयी है जिसे अंब पुलिस थाना में भेज दिया गया है. अंब की DSP वसुधा सूद ने जानकारी देते हुए कहा की मामले को ध्यान में लिया गया है और महिला का मेडिकल करवाने के बाद कार्यवाई की जायेगी.