Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश के पांच जिले शीतलहर की चपेट में आ गये हैं। कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण नालों के साथ साथ सड़कों में भी पानी जम रहा है। इसके आलावा तीन जिलों में भारी कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण शुक्रवार को कुल्लू जिले के भुंतर हवाई अड्डे से कोई भी जहाज़ नहीं उड़ सका। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश राजधानी शिमला के रोड भी पानी से जम रहे है। Himachal Weather News राज्य के 9 जगहों में न्यूनतम तापमान माइनस में जा चुका है। वहीं, मौसम विभाग ने सात जिलों में अगले चार दिन भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट और दो अन्य जिलों में तीन दिन भारी कोहरा रहने पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।
कुल्लू, बिलासपुर और मंडी जिलों में शुक्रवार को कोहरे के कारण काफी दिक्कतें हुईं। कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली से भुंतर और भुंतर से अमृतसर जाने वाली दोनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इस स्थिति ने सर्दियों के पर्यटन सीजन में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सिद्धार्थ कदंबा ने जानकारी देते हुए कहा कि खराब दृश्यता के कारण लगातार दो दिनों से उड़ानें रद्द हैं। इसके अलावा, जिला ऊना, मंडी, हमीरपुर, चंबा और बिलासपुर में शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें को बढ़ा दिया है।
राज्य में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी, 26 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना – Himachal Weather News
मौसम विभाग ने जिला ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और सोलन के कुछ जगहों में अगले चार दिनों में रात में भीषण शीतलहर की स्थिति की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, मंडी और बिलासपुर के बालघाटी और गोविंद सागर क्षेत्रों में क्रमशः तीन दिनों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। 26 दिसंबर को मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि 23 दिसंबर को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
हालांकि, राज्य के मैदानी इलाकों में 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि ऊना में सबसे ज्यादा 22.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। भुंतर, कल्पा, मनाली, कुकुमसेरी, रिकांगपिओ, सेउबाग, समदो और बजौरा सहित अन्य क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है।