Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ों में ठंड में बहुत बढ़ोतरी आयी है। ताबो में तापमान मंगलवार को -17 डिग्री दर्ज किया गया। 2024 के आखिरी दिन राजधानी शिमला के साथ मनाली में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बर्फ से ढके पहाड़ों में तापमान अभी भी शून्य से नीचे है। Himachal Weather News नए साल के पहले दिन राज्य में आसमान साफ रहेगा। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को ज्यादातर इलाकों पर धूप खिली रहेगी। दो जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। 5 और 6 जनवरी को तेज़ बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है।
Himachal News Today: बिलासपुर में एक कार चालक के साथ हुई लूटपाट, नमकीन खिलाकर किया बेहोश, दूकान के पीछे फेंक दिया ड्राइवर
इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिला ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जैसे मैदानी इलाकों में मंगलवार को भी कोहरा छाया रहा। येलो अलर्ट जारी किया गया क्यूंकि 2 जनवरी तक सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा। कुल्लू और लाहौल जिलों में बर्फबारी के बाद 138 रूट बंद हैं। इनमें आठ सड़कें, दो कुल्लू हाईवे और 130 लाहौल सड़कें शामिल हैं।
कांगड़ा के फतेहपुर में प्रशासन ने नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर की कड़ी कार्रवाई, मकान जब्त
बर्फ पड़ने के कारण इन रूटों पर गाड़ियों का जाना बंदा है। इसका साथ मनाली में बिजली के 60 ट्रांसफार्मर भी खराब पड़े हैं। आज कुल्लू और लाहौल में सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके साथ तापमान कम रहने से लाहौल घाटी, जलोड़ी दर्रे और सोलंगनाला में शीतलहर जारी रही। मंगलवार को धूप खिली और राजधानी शिमला में कुछ मामूली बादल ही छाए रहे।
HP BOSE Board Exam: 4 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं, जाने समय और आवदेन की अंतिम तिथि
Himachal Weather News मंगलवार का तापमान
प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी मौसम एक जैसा रहा। मंगलवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 19.4 डिग्री, कांगड़ा में 19.4 डिग्री, बिलासपुर में 17.6 डिग्री, शिमला में 17.5 डिग्री, ऊना में 16.4 डिग्री, नाहन में 12.7 डिग्री और मनाली में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।