Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम ने सोमवार सुबह से करबि ली है। लाहौल स्पीति जिले की घाटी लाहौल के केलांग, रोहतांग और कोकसर में बीच बीच में बर्फबारी और बारिश हो रही है। इससे ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है।
Shimla News Today: राजधानी शिमला में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से ड्रग माफिया फरार, तलाश जारी
इसके साथ जिला कुल्लू और राजधानी शिमला में भी ऐसा ही मौसम बन रहा है। Himachal Weather News आसमान पर हल्के बदल छाए हुए हैं। पिछले दिनों बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति में अधिक मात्रा में सड़कें बंद हो गयीं थीं। उनमे से अभी तक 50 मार्ग भी शुरू नहीं हो पाए हैं।
Himachal Crime News: शिमला की लोकल बस में युवती से छेड़#छाड़ का मामला, आरोपी ने किया पीछा… पुलिस ने आरोपी पर शुरू की जांच
इसके साथ शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि राज्य के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। अगले 2 दिन 7 से लेकर 9 जनवरी तक मौसम साफ़ रहने कि आशंका है। 10 जनवरी और 11 जनवरी को फिर से बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ कि सक्रियता है।