
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Anganwadi Worker Job:...
Anganwadi Worker Job: जवालामुखी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 17 पदों पर भर्ती शुरू

Anganwadi Worker Job | बाल विकास परियोजना देहरा द्वारा उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सत्रह पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना देहरा के परियोजना अधिकारी सुशील शर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत मझीन के मझीन केंद्र, ग्राम पंचायत मझीन के दबकेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत […]
Anganwadi Worker Job | बाल विकास परियोजना देहरा द्वारा उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सत्रह पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना देहरा के परियोजना अधिकारी सुशील शर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत मझीन के मझीन केंद्र, ग्राम पंचायत मझीन के दबकेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत सिहोरपाई के जजबाड़ केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे। Anganwadi Worker Job वहीं, इन स्थानों पर सहायक पदों को भरा जाएगा: मझीन के दबकेहड़, टिप्परी के डुहक, कमलोटा, हाडोली के बह, बडोली के डोल, खुंडिया के अंबाड़ा, सिहोरपाई के बन चेलिया, जखोटा के वोहल जागीर, अलुहा के भौंरन, थिल के थिल, हिरन के हिरन, टिहरी के कांडा टिहरी, सलीहार के कै, अधवानी के जटेहड़, गाहलियां के बल्ला, डोहाग देहरियां के थाना और पंजयाड़ा के नहरबन केंद्र।
आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, 11 को होगा इंटरव्यू - Anganwadi Worker Job
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए योग्य आवेदक 9 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र और सभी सहायक दस्तावेज बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। केवल 18 से 35 वर्ष की आयु की महिला आवेदक ही आवेदन जमा करा सकती हैं। आवेदक उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के परिवार की कुल वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि महिला उम्मीदवारों ने पहले ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर दिया है, तो उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उप-मंडल अधिकारी ज्वालामुखी के कार्यालय ने इन पदों के लिए 11 दिसंबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार निर्धारित किए हैं।