Site icon Hindustan Reality

Kangra News: कांगड़ा पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन शातिर गिरफ्तार- पढ़ें पूरी ख़बर

Kangra News: Kangra Police busted a gang of thieves, three criminals arrested - read full news

Kangra News | कांगड़ा पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह रात में चोरी करता था और दिन में फेरी लगाकर काम करता था। चोरी के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 10 नवंबर की शाम को उज्जैन की एक फैक्ट्री में चोरी की गई थी।  फैक्ट्री पिछले तीन-चार साल से चालू नहीं है। Kangra News हालांकि, इसमें काफी सामान था। डीएसपी अंकित शर्मा के मुताबिक, मोहन बहादुर और दीपक कुमार इस मामले के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने दावा किया कि दोनों ने फैक्ट्री की ग्रिल को क्षतिग्रस्त करने के बाद अंदर घुसकर हजारों रुपये की कीमत की लोहे की प्लेटें और अन्य सामान चुरा लिया। फैक्ट्री सिक्योरिटी ने कांगड़ा पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी।

गुप्त गंगा से पकड़े गए आरोपी – Kangra News

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया और एक टीम गठित की। कई सुरागों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले को सुलझाया गया और दोनों को गुप्त गंगा से हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में मटौर के एक कबाड़ व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने इन दोनों से सारा सामान खरीदा था। उसका नाम बाबू बताया गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। चोरी किया गया हर सामान बरामद कर लिया गया है। पूछताछ अभी जारी है और जब और चोरी की जानकारी मिलेगी, जिसकी जांच अभी नहीं हुई है, तो और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां जुटाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें – Baddi News (बद्दी): घरवालों की डांट पर स्कूल गयी लड़की नहीं लोटी घर, पुलिस ने लापता लड़की को खोजा

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version