Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News: धर्मशाला अस्पताल का होगा निरीक्षण: राज्य टीम आज करेगी चेकअप

Hindustan Reality
20 Nov 2024 5:31 AM IST
Kangra News: Dharamshala hospital will be inspected: State team will do checkup today
x

Kangra News | केंद्र सरकार की कायाकल्प पहल के तहत राज्य की टीम बुधवार को धर्मशाला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों की सफाई और मरीजों के लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना है। बिलासपुर की टीम धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल का मूल्यांकन करेगी। Kangra News […]

Kangra News | केंद्र सरकार की कायाकल्प पहल के तहत राज्य की टीम बुधवार को धर्मशाला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों की सफाई और मरीजों के लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना है। बिलासपुर की टीम धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल का मूल्यांकन करेगी। Kangra News इस मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर पूरे राज्य में अच्छी रोगी सुविधाएं और सफाई बनाए रखने वाले अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार 2024-25 के लिए नामित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीम अस्पतालों का मूल्यांकन करेगी और उनके निरीक्षण के आधार पर अंक प्रदान करेगी।

यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि जोनल अस्पताल धर्मशाला ने राज्य की कायाकल्प पहल में तीन बार पुरस्कार जीता है, जिसमें दो बार प्रथम और एक बार दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में अस्पताल सफाई और चिकित्सा सुविधाओं के मामले में प्रभावी प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, जोनल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है, ऐसे में सामान्य चिकित्सक ही काम में मदद कर सकते हैं। राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टीमों का गठन किया गया है।

पहले चरण में जिला अस्पताल, क्षेत्रीय अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य क्लीनिक और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों ने अपने स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन किया। अब दूसरे चरण में राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाएगा। सहकर्मी मूल्यांकन वह प्रक्रिया है जिसमें दूसरे जिले की एक टीम प्रत्येक जिले का निरीक्षण और मूल्यांकन करती है।

ये भी पढ़ें - Una News Today: DC ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया, खाली पदों की स्थिति का लिया जायजा

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page

Next Story