Kangra News | बुधवार शाम को वन विभाग नूरपुर की टीम ने धारवाल में नाका लगाकर लकड़ी से लदी पांच गाड़ियों को हिरासत में लिया है। विभाग ने यह कार्रवाई इसलिए की है, क्योंकि चालक मौके पर लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। वन एजेंसी ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले में अतिरिक्त कार्रवाई की है। Kangra News B.O. बलवंत सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार शाम को धारवाल गांव में नाका लगाया। इस दौरान रात को लकड़ी से लदी पांच गाड़ियां नाके पर पहुंचीं, जिन्हें बलपूर्वक ले जाने का प्रयास किया गया।
वाहन चालकों ने पुलिस अधिकारीयों से करि गाली गलोच – Kangra News
जैसे ही वन विभाग ने गाड़ियों को रोका, गाड़ियों में सवार लोगों ने वहां तैनात विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद बीओ बलवंत सिंह व उनकी टीम ने पांचों गाड़ियों की चाबियां हासिल कर उन्हें कब्जे में लिया। वन मंडल अधिकारी नूरपुर अमित शर्मा के अनुसार बुधवार शाम को धारवाल में नाका लगाकर वन विभाग की टीम ने लकड़ी से लदे पांच ट्रकों को पकड़ने में सफलता पाई।
वन रेंज अधिकारी अभिनव ठाकुर के नेतृत्व में दल द्वारा सभी पांच वाहनों को वन रेंज भदरोआ पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कुछ वाहनों में कटाई से संबंधित दस्तावेज नहीं थे । इसकी अभी भी जांच की जा रही है।