Kangra News | ITI नैहरनपुखर में युवाओं को एक बार फिर रोजगार के अवसर मिलेंगे। ITI नैहरनपुखर में सोमवार को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी बिहाड़ी राजस्थान के लिए कैंपस इंटरव्यू होगा। इस प्रकार युवाओं का चयन किया जाएगा। इस कैंपस इंटरव्यू में लगभग 100 पुरुष और महिला आईटीआई पास अभ्यर्थियों को पदों के लिए चुना जाएगा, जिसमें निम्नलिखित ट्रेड शामिल होंगे। Kangra News 50 पुरुष और महिला गैर-आईटीआई युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही उन सभी पुरुषों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे जिन्होंने फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट और मोटर व्हीकल मैकेनिक जैसे ट्रेडों में कोर्स पूरा कर लिया है। चुने गए युवा की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त, राजस्थान के पथरेड़ी बिहाड़ी में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा नियुक्त उम्मीदवारों को आईटीआई पास करने पर 14430 रुपये और न करने पर 14130 रुपये का मानदेय मिलेगा। प्रशिक्षण प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कौशल और आईटीआई नैहरनपुखर के प्रिंसिपल ललित मोहन ने आईटीआई स्नातकों से बड़ी संख्या में आने का आह्वान किया है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी से 88943-91742, 94183-41886 और 01970-292604 पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं।