Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News: 65 लीटर देसी लाहण और 12 बोतल देसी शराब बरामद, आरोपी महिला भी शामिल

Hindustan Reality
2 Jan 2025 7:06 AM IST
Kangra News: 65 liters of Desi Lahan and 12 bottles of Desi liquor recovered, accused woman also involved
x

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के क्षेत्र पालमपुर में पुलिस ने 2 लोगों में एक महिला को गिरफ्तार किया है क्यूंकि उनके पास से उन्हें देसी शराब और लाहण मिली है। दोनों की गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Kangra News जानकारी के मुताबिक, पुलिस […]

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के क्षेत्र पालमपुर में पुलिस ने 2 लोगों में एक महिला को गिरफ्तार किया है क्यूंकि उनके पास से उन्हें देसी शराब और लाहण मिली है। दोनों की गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Kangra News जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ दिनों से एक घर पर शक था। शक के आधार पर पुलिस ने रामचौक के पास एक घर पर तलाशी ली, जिसमे महिला के पास से 65 लीटर लाहण जब्त की।

Himachal Weather News: प्रदेश के लोगों के लिए बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जाने मौसम के ताज़ा हाल

वहीं इसके साथ ही नाला मंदिर घूघर के समीप एक व्यक्ति के कमरे से पुलिस ने 12 बोतल देसी शराब बरामद की। भूपेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी ने बताया की दोनों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं कराधान नियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। ये शराब और लाहण इनके पास कहाँ से आयी, इसके लिए आगामी कार्यवाही जारी है।

Himachal Murder News: डलहौज़ी में हत्या की घटना के बाद चक्का जाम, पुलिस ने की कार्रवाई

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story