Begin typing your search above and press return to search.
कांगड़ा

Kangra News : बैजनाथ के NSG स्क्वाड्रन कमांडर कमल ने कबाड़ से तैयार किया हैलीकॉप्टर, देखें अद्भुत इनोवेशन!

Hindustan Reality
26 Oct 2024 11:38 AM IST
Kangra News: NSG Squadron Commander Kamal of Baijnath made a helicopter from junk, see the amazing innovation!
x

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र के बैजनाथ खड़नाल निवासी और NSG स्क्वाड्रन कमांडर कमल कुमार ने कूड़े से हेलीकॉप्टर बनाया है। इस हेलीकॉप्टर को बनाकर उन्होंने लोगों को यह भी दिखाया है कि कूड़े या बेकार सामान से भी आकर्षक वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। कमल द्वारा […]

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र के बैजनाथ खड़नाल निवासी और NSG स्क्वाड्रन कमांडर कमल कुमार ने कूड़े से हेलीकॉप्टर बनाया है। इस हेलीकॉप्टर को बनाकर उन्होंने लोगों को यह भी दिखाया है कि कूड़े या बेकार सामान से भी आकर्षक वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। कमल द्वारा कूड़े से बनाया गया हेलीकॉप्टर अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। Kangra News स्क्वाड्रन कमांडर कमल के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने इस तरह की गतिविधि को अंजाम दिया है।

उनका कहा है कि उन्होंने लोहे और अन्य बेकार सामान से हेलीकॉप्टर बनाया है, जो आसपास पड़े थे और उन्हें आकर्षण का केंद्र बना दिया है। रिपोर्ट बताती है कि कमल को पेंटिंग का भी शौक है और उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के चित्र बनाए हैं। दस दिन में उन्होंने कबाड़ से बना यह हेलीकॉप्टर तैयार कर दिया।

ये भी पढ़ें - Bilaspur News Today : पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह के जन्मदिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story