Kangra News | धर्मशाला जिला मुख्यालय में एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ लगते बाईपास पर 40 लाख की नकदी, नौ ग्राम चिट्टा और एक ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी राकेश कुमार निवासी गमरू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से मौके पर मिले पैसों और नशे के बारे में पूछताछ करेगी। वोल्वो बस में संदिग्ध दिल्ली से सामान लेकर आए था। Kangra News इस मामले में अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि आरोपी इतने पैसे क्यों लेकर आया और कहां से लाया।
गुरुवार को एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास एक निजी वोल्वो बस से कुछ बक्से उतारते समय एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो लोगों से बक्सों और उनमें रखे सामान के बारे में पूछताछ की। हालांकि, व्यक्ति पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब आरोपी बस का सामान खाली कर रहा था, तो नकदी और नशे के अलावा बिजली का सामान भी मिला। हालांकि, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here