
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Kangra News Today:...
Kangra News Today: कांगड़ा के इंदौरा में भू-माफिया का आतंक: 240 कनाल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन

Kangra News Today | नूरपुर क्षेत्र के नजदीक इंदौरा के उपमंडल गगवाल पंचायत में भू-माफिया ने लंबे समय से सैकड़ों कनाल सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। यह सरकारी भूमि अत्यंत उपजाऊ चक्की खड्ड के किनारे स्थित है। कई वर्षों से स्थानीय लोग इस क्षेत्र का उपयोग पशुचारा के […]
Kangra News Today | नूरपुर क्षेत्र के नजदीक इंदौरा के उपमंडल गगवाल पंचायत में भू-माफिया ने लंबे समय से सैकड़ों कनाल सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। यह सरकारी भूमि अत्यंत उपजाऊ चक्की खड्ड के किनारे स्थित है। कई वर्षों से स्थानीय लोग इस क्षेत्र का उपयोग पशुचारा के रूप में करते आ रहे हैं। लेकिन, पिछले चार-पांच वर्षों में कुछ लोगों ने इस अमूल्य सरकारी संपत्ति पर न केवल कब्जा कर लिया है, बल्कि उन्होंने वहां सिंचाई प्रणाली और बिजली व्यवस्था भी स्थापित कर ली है। Kangra News Today इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बार-बार प्रशासन और राजस्व विभाग को अवगत करवाया, लेकिन अनाधिकृत कब्जाधारियों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सरकारी मशीनरी की निष्क्रियता और लचर प्रदर्शन के कारण करीब नौ हेक्टेयर यानी 240 कनाल सरकारी भूमि लगातार अवैध कब्जाधारियों के हाथों में चली गई है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतों का कोई खास नतीजा नहीं निकला। इस मामले की जांच चल रही है। पटवारी को सीट सौंपी गई है। इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Bilaspur News Today: भराड़ी समाज कल्याण समिति की बैठक में दिवंगत परिवार को आर्थिक सहायता
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here