Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News Today: विधायक केवल पठानिया ने रैत में स्थित कांग्रेस कार्यालय में गरीब लोगों को चैक बांटे

Hindustan Reality
18 Nov 2024 8:55 AM IST
Kangra News Today: MLA Kewal Pathania distributed cheques to poor people at the Congress office in Rait
x

Kangra News Today | रैत स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया ने गरीब लोगों के चिकित्सा खर्च और गरीब लड़कियों की शादी के लिए चेक वितरित किये । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब बच्चों की 27 वर्ष की आयु तक की शिक्षा […]

Kangra News Today | रैत स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया ने गरीब लोगों के चिकित्सा खर्च और गरीब लड़कियों की शादी के लिए चेक वितरित किये । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब बच्चों की 27 वर्ष की आयु तक की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शाहपुर विधानसभा की प्रत्येक पंचायत का पूर्ण विकास करना है और वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को दिलाना चाहते हैं। इस अवसर पर तीन लाख दस हजार दो सौ के चेक बांटे गए। Kangra News Today उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना शुरू करके राज्य सरकार ने 6000 गरीब युवाओं को राज्य के युवाओं के रूप में गोद लिया है। इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनमें से अधिकांश का तुरंत समाधान करते हुए शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - Una News Today: बंगाणा की मुच्छाली पंचायत को मिला नगर पंचायत का दर्जा, जानें क्या होंगे फायदे

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Story