Site icon Hindustan Reality

Kangra News Today: महिला कबड्डी मैच में BA कर रही मिनाक्षी की टीम प्रथम रही

Kangra News Today: BA student Meenakshi's team stood first in women's Kabaddi match

Kangra News Today | महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में बुधवार को वार्षिक अंतर-कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य प्रो. राका शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। Kangra News Today प्रतियोगिता के दौरान BA द्वितीय वर्ष की मीनाक्षी की टीम ने महिला कबड्डी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निखिल राणा की टीम ने पुरुष कबड्डी वर्ग में विजय प्राप्त की।

BCA विभाग की टीम ने बैडमिंटन और पुरुष वॉलीबॉल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मीनाक्षी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा पुरुष कबड्डी टीम में अविनाश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। बैडमिंटन में कृष को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा ईशा को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। पुरुष वॉलीबॉल टीम में आदर्श राणा और राहुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले आदित्य राणा को मुख्य अतिथि एवं खेल समन्वयक ने ट्रैक सूट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें – Una News Today: अंब और चिंतपूर्णी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी के साथ सात ट्रक जब्त

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version