Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News Today: उपायुक्त (DC) कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सुखार पंचायत का दौरा किया, विकास योजनाओं की समीक्षा

Hindustan Reality
13 Dec 2024 7:05 AM IST
Kangra News Today: Deputy Commissioner (DC) Kangra Hemraj Bairwa visited Sukhar Panchayat, reviewed development plans
x

Kangra News Today | कांगड़ा  के DC हेमराज बैरवा ने विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए ग्राम पंचायत सुखार का दौरा किया। इस दौरे में  उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं के बारे में भी जाना। उन्होंने हाल ही में बने तालाब, बाबा की कुटिया पार्क और मोक्षधाम सुखार का […]

Kangra News Today | कांगड़ा के DC हेमराज बैरवा ने विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए ग्राम पंचायत सुखार का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं के बारे में भी जाना। उन्होंने हाल ही में बने तालाब, बाबा की कुटिया पार्क और मोक्षधाम सुखार का अवलोकन किया। Kangra News Today प्रधान पंचायत सोनिका देवी के अनुसार डीसी ने पंचायत को वादा किया कि विकास में जन सहयोग के तहत सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये, 10 सोलर लाइटें, पत्थर पिचिंग के लिए एक लाख रुपये और पार्किंग के लिए डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे।

उन्होंने लोगों की इच्छा पर सुखार पंचायत को नूरपुर तहसील में जोड़ने और गंगथ उप-तहसील से हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने पर भी चर्चा की। डीसी द्वारा बाबा की कुटिया पार्क में नीम का पेड़ भी लगाया गया। इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह और एसपी नूरपुर अशोक रत्न भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Una News: विधायक विवेक शर्मा ने 26 परिवारों को 1.65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story