Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News Today: अधीक्षक ने स्कूल प्रधानाचार्य पर सरकारी धन के दुरुपयोग और छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार के लगाए आरोप

Hindustan Reality
24 Dec 2024 10:53 AM IST
Kangra News Today: Superintendent accuses school principal of misusing government funds and misbehaving with students
x

Kangra News Today | काँगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर विभागीय आवश्यकताओं की अनदेखी और नियमों का उलंघन करके सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप कार्यालय अधीक्षक द्वारा लगाया गया है। Kangra News Today उन्होंने दावा किया कि खरीद को सच […]

Kangra News Today | काँगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर विभागीय आवश्यकताओं की अनदेखी और नियमों का उलंघन करके सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप कार्यालय अधीक्षक द्वारा लगाया गया है। Kangra News Today उन्होंने दावा किया कि खरीद को सच दिखने के लिए फर्जी कोटेशन और बिल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके आरोपों के जवाब में प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक मिलकर विभागीय अधिकारियों के सामने उनकी शिकायत क्र रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।

अधीक्षक के अनुसार, स्कूल में पढ़ने के समय में बच्चों से मजदूरी और दीवार पर पेंटिंग का काम करवाया जा रहा है। कई वर्षों तक ग्राउंड फ्लोर पर चलने के बाद लाइब्रेरी को टॉप फ्लोर पर ले जाया गया है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है और एक विकलांग छात्र को ऊपरी मंजिल पर जाने में परेशानी हो रही है। इस विकलांग बच्चे को अन्य छात्रों द्वारा उठाकर लाइब्रेरी ले जाया जा रहे है।

ये भी पढ़ें - Shimla News Today: शिमला, कुफरी, डलहौजी में हुई बर्फबारी, 30 सड़कें हुई बंद, जाने पूरी ख़बर

उन्होंने दावा किया कि इस बच्चे को एक संस्था ने व्हीलचेयर दी थी, लेकिन अभी तक उसे बच्चे को देने की बजाय स्टोर में रखा गया है। इसके अलावा, शिक्षा उपनिदेशक को लिखित शिकायत भी दे दी गयी है। उन्होंने विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

प्रिंसिपल ने अधीक्षक के आरोपों को किया खारिज, जांच की घोषणा - Kangra News Today

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं। विकलांग छात्र घर से स्कूल तक पैदल ही आता है और इसके साथ की लाइब्रेरी को शिफ्ट इसलिए किया गया क्यूंकि पुरानी लाइब्रेरी में नहीं आ गयी थी। उनके अनुसार, स्कूल के पैसे का उपयोग तभी किया जाता है जब सभी नियमों का पालन किया गया हो। उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षा उपनिदेशक कंचन ज्योति ने उसी समय घोषणा की कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है और वे जल्द ही खुद इसकी जांच करेंगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story