Site icon Hindustan Reality

Kangra News Today : हिमाचल को 8 विकटों से हराकर राजस्थान ने जीता मुकाबला, एवी चौधरी बने मैन ऑफ़ दा मैच

Kangra News Today: Rajasthan won the match by defeating Himachal by 8 wickets, AV Chaudhary became the man of the match

Kangra News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में राजस्थान की टीम ने हिमाचल की टीम को आठ विकटों से हरा दिया। एवी चौधरी जिन्होंने हिमाचल के खिलाफ दूसरी पारी में पांच खिलाड़ियों को आउट करा, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। Kangra News Today तीसरे दिन दो विकेट गंवाने के बाद 147 रन से आगे खेल रहे हिमाचल के खिलाड़ी अंकित कलसी और ईसी सेन ने रविवार को मजबूत शुरुआत की। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 49 रनों का योगदान दिया।

हिमाचल को तीसरा झटका तब लगा जब 28 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे ईसी सेन को विरोधी टीम के एवी चौधरी ने आउट करा। मैदान पर उतरे हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 10 रन के निजी स्कोर पर डीएल चाहर ने उन्हें खेल से बाहर कर दिया। हिमाचल की टीम 260 रन पर ऑलआउट होने के बाद राजस्थान को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य मिला। राजस्थान ने हिमाचल को 8 विकेट से हराकर 261 रनों का विजय लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें – Solan News Today : वाल्मीकि भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का वाल्मीकि समाज, जोरदार विरोध

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version