Kangra News Today | नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड 7 में हैंडपंप हटाने आए निर्माण कर्मियों को पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के कारण विरोध का सामना करना पड़ा। पुराना हैंडपंप हटाने से पहले उन्होंने नया हैंडपंप लगाने की मांग की। पार्षद एवं उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया के नेतृत्व में पार्षद राजीव पटियाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद और नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा भी इस दौरान मौके पर पहुंचे। Kangra News Today ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि फोरलेन क्षेत्र में पहले से लगे बोरों को हटाने से पहले निगम उनके यहां नए बोर लगाए।
विजय गुलेरिया के अनुसार शाहपुर में इस समय फोरलेन का निर्माण चल रहा है और इस क्षेत्र में कई पानी के बोर और सिंचाई कुएं भी आ रहे हैं। कंपनी द्वारा नए बोर लगाने से पहले पुराने हैंडपंप उखाड़ने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जबकि नियमों के अनुसार निगम को ऐसा करने से पहले नए हैंडपंप लगाने होते हैं। विजय गुलेरिया ने समय के साथ सरनू रोड को पार करने वाली सिंचाई नहर के निर्माण की जरूरत भी उठाई।
पुराने बोर हटाने से पहले नए बोर लगाने के निर्देश व्यवसायिक व एनएचएआई अधिकारियों को दिए गए। साथ ही नहर बनाने के निर्देश दिए गए। फोरलेन निर्माण में बाधा बन रहे हैंडपंप, नहर, पानी की पाइप लाइन, बिजली के खंभे व लाइनों की मरम्मत कर उन्हें फिर से लगाना एनएचएआई व निगम की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें – Una News Today : डिपुओं से गायब है दाल और चावल का कोटा, ये क्या हुआ त्योहारों में – जानिये
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here