Site icon Hindustan Reality

Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

Kullu News Today: Congress roars over the insult of Dr. Ambedkar, demands apology from Home Minister Amit Shah

Kullu News Today | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस के नेताओं ने गृहमंत्री अमितशाह के विरोध में रोष रैली निकाली और इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रपति को एक पत्र भी भेजा। उनका कहना है की अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देकर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सरकार से जल्द से जल्द अमित शाह को पद से हटाने की मांग उठाई है।

ये भी पढ़ेंSolan News Today: स्वच्छ्ता में हुई लापरवाही तो धर्मपुर पंचायत को पड़ गया 5,000 जुर्माना, पढ़ें पूरी ख़बर

डॉ. भीमराव अंबेडकर का हुआ अपमान: माफी की मांग पर अड़े कांग्रेस के नेता: Kullu News Today

जिला कुल्लू कांग्रेस नेता सेस राम आजाद के अनुसार केंद्रीय मंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई हालिया टिप्पणी के कारण दलित समुदाय को काफी बुरा लगा है। उन्होंने दावा किया कि गृहमंत्री ने जो टिप्पणी की उससे संवैधानिक मानदंडों को बनाए रखने वाले लोगों को बहुत ठेस पहुंची है और अंबेडकर का अपमान किया है। इसके बावजूद गृहमंत्री, प्रधानमंत्री और बीजेपी ने माफी नहीं मांगी है। अंबेडकर की छवि की जगह जॉर्ज सोरोस की छवि को पेश करके उनके द्वारा अपने पद का बचाव करने से अंबेडकर का और अपमान हुआ है। इस मामले में अगर जल्द हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस अपनी शिकायत प्रदर्शन को तेज कर देगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version