Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kullu News Today: कुल्लू के बजौरा में युवक पर तलवार से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Hindustan Reality
11 Nov 2024 6:57 AM IST
Kullu News Today: New police post will open in Shinkula
x

Kullu News Today | जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल करने की घटना सामने आई है। मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। यहीं उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमलावरों […]

Kullu News Today | जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल करने की घटना सामने आई है। मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। यहीं उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला कुल्लू के बजौरा निवासी बीरू बोध निवासी ने बताया कि वह 8 अक्टूबर को शाम करीब 7:45 बजे अपने भाई के साथ बजौरा रेस्ट हाउस में था। Kullu News Today इसी दौरान दो आरोपी वहां पहुंचे। एक के हाथ में दरांती थी, जबकि दूसरे के हाथ में तलवार। दोनों ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उसके चार और साथी वहां आ गए। इसके अलावा एक आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। मारपीट में लगी चोटों के कारण वह बेहोश हो गया। मामला सार्वजनिक होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को नियमों के अनुसार परिणाम भुगतने होंगे।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News Today: नौकरी छोड़कर उद्यमी बने भोरंज के शम्मी की प्रेरणादायक कहानी – जानें कैसे किया सफलता का सफर तय

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Story