Site icon Hindustan Reality

Kullu News Today: भुंतर थाना क्षेत्र में 9.70 किलो चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी

Kullu News Today: New police post will open in Shinkula

Kullu News Today | भुंतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़सा के हुरला में 9 किलो 70 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दो व्यक्तियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले उन्हें चार दिन के लिए हिरासत में रखा गया था। सोमवार को पुलिस ने उन्हें एक बार फिर कुल्लू कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहने के आदेश दिए गए। Kullu News Today भुंतर पुलिस की टीम गुरुवार रात गड़सा घाटी के हुरला में गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने दो युवकों को तलाशी के लिए रोका। 21 नवंबर को गश्त के दौरान पुलिस ने नौण निवासी 30 वर्षीय दीन राम और हुरला के पुखरी निवासी 30 वर्षीय ईशर सिंह को गिरफ्तार किया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस फिलहाल दोनों व्यक्तियों से तस्करी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Exit mobile version