Manali News Today: मनाली में बर्फबारी में देरी से टूरिस्ट सीजन पर असर: जानें ताजा हालात

Manali News Today: Delay in snowfall in Manali affects tourist season: Know the latest situation

Manali News Today | सूखे के कारण पर्यटन उद्योग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मनाली के पर्यटन आकर्षण लंबे समय से सर्दियों का इंतजार कर रहे थे। बर्फबारी न होने से सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि रोहतांग जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में कमी आई है, लेकिन यातायात अभी भी जारी है। मंगलवार को 306 परमिट भी आरक्षित किए गए थे। Manali News Today मनाली से पर्यटक मढ़ी होते हुए रोहतांग जाते हैं, जबकि कोकसर और अटल टनल से वापस मनाली आ रहे हैं। बर्फबारी न होने से पर्यटक रोहतांग दर्रे पर साहसिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। रोहतांग में पर्यटन उद्योग से जुड़ी महिला उद्यमी तुली, उर्मिला और रीना ने बताया कि बर्फबारी न होने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। होटल एसोसिएशन के मुकेश ठाकुर के अनुसार बर्फबारी न होने से होटल उद्योग भी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: भराड़ी पुलिस ने घंडालवी में राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की, जांच जारी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Anganwadi Worker Job: जवालामुखी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 17 पदों पर भर्ती शुरू

Wed Nov 20 , 2024
Anganwadi Worker Job | बाल विकास परियोजना देहरा द्वारा उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सत्रह पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना देहरा के परियोजना अधिकारी सुशील शर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत मझीन के मझीन केंद्र, ग्राम पंचायत मझीन के दबकेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत […]
Anganwadi Worker Job: Recruitment started for 3 posts of Anganwadi worker and 17 posts of assistant in Jawalamukhi

You May Like