Manali News Today | सूखे के कारण पर्यटन उद्योग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मनाली के पर्यटन आकर्षण लंबे समय से सर्दियों का इंतजार कर रहे थे। बर्फबारी न होने से सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि रोहतांग जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में कमी आई है, लेकिन यातायात अभी भी जारी है। मंगलवार को 306 परमिट भी आरक्षित किए गए थे। Manali News Today मनाली से पर्यटक मढ़ी होते हुए रोहतांग जाते हैं, जबकि कोकसर और अटल टनल से वापस मनाली आ रहे हैं। बर्फबारी न होने से पर्यटक रोहतांग दर्रे पर साहसिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। रोहतांग में पर्यटन उद्योग से जुड़ी महिला उद्यमी तुली, उर्मिला और रीना ने बताया कि बर्फबारी न होने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। होटल एसोसिएशन के मुकेश ठाकुर के अनुसार बर्फबारी न होने से होटल उद्योग भी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।