
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Mandi News: अटारी-लेह...
Mandi News: अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी गिरने से यातायात बंद, 40 मिनट का सफर बना 5 घंटे का

Mandi News | निर्माणाधीन अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाड़छू के समीप पहाड़ी गिरने से पिछले दो दिनों से गाड़ियों का आना जाना बंद है। गाड़ियों का आना जाना अभी दूसरे रास्ते से किया जा रहा है जैसे की हुक्कल बरनोटा रोड, जंजिल रोपड़ी रोड और तिहरा-अवाहदेवी रोड। Mandi News अमर […]
Mandi News | निर्माणाधीन अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाड़छू के समीप पहाड़ी गिरने से पिछले दो दिनों से गाड़ियों का आना जाना बंद है। गाड़ियों का आना जाना अभी दूसरे रास्ते से किया जा रहा है जैसे की हुक्कल बरनोटा रोड, जंजिल रोपड़ी रोड और तिहरा-अवाहदेवी रोड। Mandi News अमर उजाला के अनुसार पहाड़ी धंसने की वजह से 40 मिनट के रास्ते को अब 4-5 घंटे लग रहा हैं। जिला हमीरपुर से सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली तक फैले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले चार वर्षों से कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें - Baddi News: बद्दी में अवैध शराब की खेप बरामद, पुलिस ने पिकअप ट्रक जब्त कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार
काम करने वाली कंपनी के साथ अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। धर्मपुर के SDM जोगिंदर पटियाल ने बताया कि पाड़छू के समीप पहाड़ी धंसने का कारण भारी बारिश है। ऐसे में वाहनों को डवारडू से होकर निकाला गया है। यह सड़क भी छोटी है। आम जनता को आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है।