
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Mandi News Today: 203...
Mandi News Today: 203 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी, पुलिस ने किया अहम खुलासा

Mandi News Today | पुलिस पूछताछ में 203 ग्राम चिट्टा बरामद करने वाले संदिग्ध ने अहम खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि बीच रास्ते में उसे छोड़ने के बाद अमृतसर के एक सप्लायर ने उसे चिट्टा दिया था। पंजाब में उसने चिट्टा लिया था। आरोपी जगह की पहचान नहीं […]
Mandi News Today | पुलिस पूछताछ में 203 ग्राम चिट्टा बरामद करने वाले संदिग्ध ने अहम खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि बीच रास्ते में उसे छोड़ने के बाद अमृतसर के एक सप्लायर ने उसे चिट्टा दिया था। पंजाब में उसने चिट्टा लिया था। आरोपी जगह की पहचान नहीं कर पा रहा है। Mandi News Today शनिवार को रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी कोर्ट में पेश हुआ और उसे सोमवार 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी उन्हें गुमराह कर रहा है। पुलिस इस मामले में तकनीकी रूप से जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि तथ्यों की पुष्टि हो सके।
गुटकर में किराए के मकान से 203 ग्राम चिट्टा बरामद, कीमत 16 लाख रुपये - Mandi News Today
साथ ही पता चला है कि आरोपी हाल ही में यह चिट्टा लेकर आया था। उसे पुलिस ने इसे बेचने या छुपाने का मौका भी नहीं दिया। अधिकारी आरोपी की CDR की जांच करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं। साल की सबसे बड़ी चिट्टा खेप पकड़े जाने के बाद अधिकारी मामले में सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल अधिकारी रिमांड मिलने के बाद पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से सटे गुटकर के ओटा में गुरुवार रात एसआईयू टीम की छापेमारी के दौरान एक किराए के मकान में 203 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अनुमान है कि व्यापारिक मात्रा में जब्त किए गए चिट्टे की कीमत करीब 16 लाख रुपये है।
आरोपी सूरज (32) निवासी शेगाला डाकघर बागाचुनोगी, जंजैहली जिला मंडी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा के अनुसार पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।