Shimla Live News | शिमला की स्थानीय सब्जी मंडी में एक बार फिर सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह से सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होने से आम लोग काफी नाराज हैं। सभी सब्जियों के दाम पचास रुपये से अधिक हैं, जो आम आदमी के लिए काफी महंगा है। साथ ही स्थानीय मटर भी सब्जी मंडी में आने लगे हैं। Shimla Live News सोमवार को सब्जी मंडी में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। इसके अलावा आलू 50 रुपये प्रति किलो और प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिका। प्याज, टमाटर और आलू आम खाद्य पदार्थ हैं।
हर दिन सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव होता रहता है, जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। हरी सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण लोग इन्हें खरीदने से कतराने लगे हैं। सब्जी विक्रेताओं का दावा है कि सब्जियों के दाम में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है।
ये रहे सभी सब्जियों के नए दाम – Shimla Live News
टमाटर – 80 रुपए
गाजर – 80 रुपए
आलू – 50 रुपए
प्याज – 60 रुपए
खीरा – 50 रुपए
मटर – 140 रुपए
फूलगोभी – 60 रुपए
पत्तागोभी – 50 रुपए
फ्रासबीन – 80 रुपए
शिमला मिर्च – 80 रुपए
ये भी पढ़ें – Chamba News Today: 100 सुरक्षा कर्मी पदों पर भर्ती: साक्षात्कार के माध्यम से सुनहरा मौका
ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here