Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Shimla News Today: राजकीय महाविद्यालय सीमा में निरीक्षण दल द्वारा स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट की पुष्टि, गतिविधियों और विकास की सराहना

Hindustan Reality
24 Nov 2024 12:54 PM IST
Shimla News Today: Self-assessment report confirmed by inspection team in Government College Shimla, activities and development appreciated
x

Shimla News Today | शुक्रवार को निरीक्षण दल राजकीय महाविद्यालय सीमा में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट की पुष्टि करने आया था। इस दौरे का उद्देश्य रैंकिंग प्रक्रिया के आलोक में महाविद्यालय की अनेक उपलब्धियों और गतिविधियों का मूल्यांकन करना था। स्टाफ सदस्यों और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ललिता रावत ने निरीक्षण दल […]

Shimla News Today | शुक्रवार को निरीक्षण दल राजकीय महाविद्यालय सीमा में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट की पुष्टि करने आया था। इस दौरे का उद्देश्य रैंकिंग प्रक्रिया के आलोक में महाविद्यालय की अनेक उपलब्धियों और गतिविधियों का मूल्यांकन करना था। स्टाफ सदस्यों और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ललिता रावत ने निरीक्षण दल का औपचारिक स्वागत किया। Shimla News Today इस दौरे में निरीक्षण दल के अध्यक्ष रोशन लाल, प्रोफेसर जनक नेगी, प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ. टीडी वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. उत्तम चंद (प्राचार्य महाविद्यालय रिकांगपिओ) और रामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज बसौतिया रहे। दल ने महाविद्यालय के क्लब, सोसायटी, खेल, सांस्कृतिक और शिक्षण गतिविधियों की गहन जांच की।

उन्होंने सभी सहायक दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों की उपलब्धियों को मान्यता दी। दल ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय के सामान्य विकास के लिए सुझाव भी दिए। डॉ. ललिता रावत ने समूह को उनकी सलाह और सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रो. हरीश सांजटा, डॉ. राय सिंह, डॉ. अनिल चौहान तथा अन्य शिक्षकगण के अलावा गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण दल ने कॉलेज के शिक्षकों तथा प्रशासन की उनके प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें - Una News Today: 18 वर्ष के युवाओं के लिए विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान: तहसीलदार कुलताज सिंह ने किए बूथों का निरीक्षण

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page

Next Story