Site icon Hindustan Reality

Shimla News Today: शिमला, कुफरी, डलहौजी में हुई बर्फबारी, 30 सड़कें हुई बंद, जाने पूरी ख़बर

Shimla News Today: Snowfall in Shimla, Kufri, Dalhousie, 30 roads closed, know the full news

Shimla News Today | हिमाचल की राजधानी शिमला, कुफरी और डलहौजी में क्रिसमस से पहले ताज़ा और भारी बर्फबारी हुई, जिससे राज्य के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। शिमला, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और अन्य जिलों में कई स्थानों पर सोमवार को बर्फबारी हुई। इसके परिणामस्वरूप तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और तीस से अधिक रास्ते बंद हो गए हैं। मनाली के कोहरे में एक हजार से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां फंसी हुई हैं। Shimla News Today राजधानी से ऊपरी शिमला, मनाली से लाहौल या कुल्लू से आनी तक अब सड़क मार्ग नहीं है। पिछले नौ वर्षों में दूसरी बार दिसंबर के महीने में शिमला शहर में हिमपात हुआ। परन्तु हिमाचल प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में अभी भी बारिश का नाम नहीं है। जिला कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, ऊना, मंडी, सोलन और हमीरपुर में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है।

ये भी पढ़ेंBilaspur News Today: रेलवे लाइन के कार्य की वजह से लोगों के घरों में आयी दरारें, रुकवाया काम…जाने पूरी ख़बर

शिमला, कुफरी, फागू, नारकंडा, रोहतांग, डलहौजी और खज्जियार के लक्कड़मंडी, शिकारी देवी, जलोड़ी दर्रा, छितकुल, कल्पा, रक्छम, सांगला, कमरुनाग, ग्रामफू, कोकसर, अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला, सिरमौर के चूड़धार और सोलन के चैल, करोल और काला टिब्बा में सोमवार को हिमपात हुआ। कसौली में भी बर्फबारी हुई। सोमवार को छुट्टियां मनाने वाले लोग सफेद क्रिसमस की उम्मीद में राज्य के अधिकांश पर्यटक आकर्षणों पर उतरे। बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने राजधानी शिमला के रिज पर जमकर पार्टी की।

रोहतांग दर्रा और हाईवे-305 पर यातायात पूरी तरह बंद: Shimla News Today

सोमवार सुबह करीब 11 बजे से राजधानी समेत ऊपरी शिमला के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर बर्फबारी शुरू हो गई कुफरी, छराबड़ा और नारकंडा में बर्फबारी के कारण रामपुर-शिमला एनएच बंद है। वहीं खिड़की में बर्फबारी के कारण रोहडू, खड़ापत्थर, ठियोग और चौपाल की सड़कें बंद हैं। बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों किन्नौर, पांगी, भरमौर और लाहौल-स्पीति का हर हिस्सा प्रभावित है। रोहतांग दर्रे के आसपास कई ऊंची चोटियों के साथ निचले इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण आनी-कुल्लू हाईवे के नाम से मशहूर हाईवे-305 पर भी यातायात बंद है।

सोलंगनाला बैरियर पर अटल टनल रोहतांग से लाहौल की ओर जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। दोपहर करीब दो बजे बर्फबारी शुरू होते ही पुलिस ने लाहौल घूमने आए पर्यटकों को वापस भेज दिया। सोमवार को दिल्ली से अमृतसर और भुंतर की उड़ानें भी रद्द रहीं। डलहौजी और खजियार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल लक्कड़ मंडी, पौहलानी माता मंदिर और दानकुंड में हल्की बर्फबारी हुई। साचे जोत और पांगी की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण ऊपरी मंडी जिले में शीतलहर चल रही है। मगरूगला में 10 सेमी और तुंगासीगढ़ के शैटाधार में 12 सेमी बर्फबारी हुई है।

143 रूटों पर HRTC बस सेवा पर हुआ असर: Shimla News Today

राज्य के कई हिस्सों में लगातार बर्फबारी के कारण करीब 143 एचआरटीसी लाइनों पर बस सेवा प्रभावित हुई है। अगर बर्फबारी देर रात तक जारी रही तो बर्फीले इलाकों में हिमाचल पथ परिवहन निगम के लगभग सभी रात्रि रूट प्रभावित होंगे। लोगों की जरूरतों और सुविधा के आधार पर इन रूटों को वैकल्पिक रूटों से चलाया जाएगा। राज्य में सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण बर्फीले इलाकों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की आवाजाही प्रभावित हुई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version