Shimla News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से एक ड्रग माफिया फरार हो गया। ये ड्रग माफिआ को हरियाणा राज्य में हीरोइन की तस्करी के मामले में तलाश किया जा रहा था। Shimla News Today घटना रविवार देर शाम की है जब हरियाणा पुलिस अपराधी को किसी मामले में जांच के लिए शिमला के ठियोग में लायी थी। इसी समय मौका मिलते ही अपराधी पुलिस को धोखा देकर भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी है।
Himachal Latest News Today: मंडी-पठानकोट हाईवे पर बोलेरो और आर्मी ट्रक की टक्कर, 2 बुजुर्ग घायल
तस्कर का नाम पवन है और उसके पिता का नाम रामेश्वर है। अपराधी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। हरियाणा में आरोपी के खिलाफ NDPS के अंतगत मुकदम चल रहा है और आरोपी फरार है। ठियोग के DSP सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। ओस तलाश कि जा रही है।