Sirmour News | हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नववर्ष के पहले दिन एक सड़क दुर्घटना सामने आयी है। बड़याल्टा के नजदीक नाहन-हरिपुरधारमार्ग पर एक गाडी खाई में जा गिरी। ये गाडी पड़ोसी राज्य हरियाणा से घूमने आये पर्यकटों की थी। गाडी में 4 लोग थे जिसमे से 2 बिलकुल सुरक्षित हैं और 2 लोगों को चोटे आयी हैं। घटना का पता चलते ही घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया जहाँ से उन्हें नाहन के मेडिकल कॉलेज रेफेर किया गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Himachal Latest News Today: शिमला के मतियाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की जान गई, नया साल की ख़ुशी बदली मातम में
नववर्ष की पहली सुबह की है ये घटना – Sirmour News
मिली सूचना में पता चला है की ये घटना सुबह से करीब 6 बजे हुई है। घटना बड़याल्टा में हुई जहाँ गाडी खायी में जा गिरी। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने जल्द से जल्द यात्रियों को खायी में गिरी गाडी से जल्दी निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां से 2 लोगों को जो की घायल हुए हैं उन्हें मीडियल विद्यालय नाहन रेफेर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।