Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Solan News: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्करी में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

Hindustan Reality
17 Dec 2024 6:51 AM IST
Solan News: Solan police took a big action against drugs, two other accused arrested in Chitta smuggling
x

Solan News | चिट्टा मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को पहले ही हिरासत में लिया जा […]

Solan News | चिट्टा मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। Solan News जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, 15 दिसंबर को दो और व्यक्तियों लोकेश शर्मा और रवि कुमार उर्फ ​​मसीह को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों कौशल निवास रबौन सोलन के निवासी हैं। इन व्यक्तियों ने पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से चिट्टा खरीदा था।

ये भी पढ़ें - Una News Today: बंदरों को केले खिलाते समय पुलिस ने पंजाब की बस का काट दिया चालान, पढ़ें पूरी ख़बर

इसके साथी ही जांच में ये भी सामने आया कि दोनों नए गिरफ्तार व्यक्ति पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। विशेष रूप से, रवि के खिलाफ ढली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है, जबकि लोकेश पर कुल्लू के सदर पुलिस स्टेशन में नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है, जहां उसके पास से 300 ग्राम हशीश जब्त की गई थी। दोनों आरोपियों को को फिलहाल कोर्ट में पेश किया जा रहा है और पुलिस जांच चली हुई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story