Begin typing your search above and press return to search.
सोलन

Solan News : 4 नवंबर से शुरू होंगी छात्रा स्कूल सोलन में FA-4 की परीक्षाएं

Hindustan Reality
23 Oct 2024 6:36 AM IST
Solan News : FA-4 exams will start from November 4 in Girls School Solan
x

Solan News | जिले के सरकारी स्कूलों ने एफए-4 मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इसके लिए परीक्षा आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षा होगी। जिला मुख्यालय सोलन के […]

Solan News | जिले के सरकारी स्कूलों ने एफए-4 मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इसके लिए परीक्षा आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षा होगी। जिला मुख्यालय सोलन के सबसे बड़े बालिका विद्यालय ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। Solan News विद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा की डेटशीट भी सार्वजनिक कर दी गई है। इसमें परीक्षा 4 नवंबर से शुरू होगी, जो 13 नवंबर तक चलेगी।

कुछ स्कूलों में परीक्षा शुरू हो गई है, जबकि अन्य स्कूलों में परीक्षा के लिए डेटशीट उसी समय वितरित की जा रही है। सामग्री में बताया गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में चार चरणों में असेसमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें पांचवीं परीक्षा अंतिम चरण में होती है। इसमें शिक्षक अभिभावकों के साथ परिणाम साझा करने के लिए ई-पीटीएम भी करते हैं।

स्कूलों और शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह तक जिले के शीतकालीन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि, सरकारी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल सोलन की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्याम के अनुसार छठी और आठवीं कक्षा के लिए एफए-4 परीक्षाएं 4 नवंबर से शुरू होंगी। सभी छात्राओं को यह परीक्षा देनी होगी।

ये भी पढ़ें - Kangra News : 12 गावों को मिली राहत, महाड़ के लिए बस सेवा हुई शुरू – जाने पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story