
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- सोलन
- /
- Solan News: 229 चालान...
Solan News: 229 चालान काटकर वसूले 21,000 रुपए, सोलन ट्रैफिक पुलिस - पढ़ें पूरी खबर

Solan News | जिला पुलिस सोलन क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी भी जारी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 229 चालान काटे हैं तथा 20,800 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप […]
Solan News | जिला पुलिस सोलन क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी भी जारी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 229 चालान काटे हैं तथा 20,800 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। Solan News सोलन पुलिस ASP राजकुमार चंदेल की ओर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी तथा चालान काटे जाएंगे।
निर्देशों के अनुसार जिला पुलिस सोलन द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर चार, लापरवाही से वाहन चलाने पर दो, तेज गति से वाहन चलाने पर 107, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर आठ, मोबाइल सुनने पर पांच, हेलमेट न पहनने पर बयालीस, सीट बेल्ट न पहनने पर नौ तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत अन्य अपराधों के लिए चौवन चालान किए गए।
ASP सोलन राजकुमार चंदेल के अनुसार यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही होती रहेगी। वाहन चलाने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा कानून प्रवर्तन में सहयोग करें।
ये भी पढ़ें - Bilaspur News Today : कल्लर-मलारी सड़क पर डंगा न होने से बढ़ रहीं वाहन दुर्घटनाएं – जानें वजह और हालात
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here